पुलिस का भ्रष्टाचार
वायरल वीडियो में रिश्वत लेता दिख रहा जौनपुर बदलापुर कोतवाली का दरोगा निलंबित
कोतवाली बदलापुर में ही दरोगा प्रसिद्ध नारायण के विरुद्ध अभियोग दर्ज होगा

ब्यूरो रिपोर्ट
जौनपुर। जौनपुर उत्तर प्रदेश बदलापुर कोतवाली में तैनात एक उपनिरीक्षक को रिश्वत लेने के आरोप में पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अजय पाल शर्मा ने निलंबित कर दिया है।
वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया
दरोगा का रिश्वत लेने का वीडियो शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसको पुलिस अधीक्षक ने संज्ञान में लिया था। वीडियो में दिख रहा है कि बदलापुर थाने में तैनात उपनिरीक्षक एक व्यक्ति के साथ किसी दुकान में बैठे हैं। दोनों के बीच बातचीत होती है। इसके बाद शख्स पैंट की जेब से रुपए निकालकर गिनता है। फिर दरोगा को दे देता है। दरोगा शर्ट की जेब में पैसे को रख लेता है।
@Uppolice @dgpup @UPPViralCheck कृपा संज्ञान लेते हुए वायरल वीडियो के बारे में जानकारी सार्वजनिक करने की कृपा करें
घूस लेने का वायरल हो रहा यह वीडियो जौनपुर का बताया जा रहा है, दरोगा पीड़ित से पैसा ले रहे हैं, जनपद के बदलापुर कोतवाली क्षेत्र का मामला pic.twitter.com/iuGXOddVNo
— दैनिक सुप्रीम न्यूज (@SupremeNewsG) March 26, 2023
जांच से पता चला कि जो व्यक्ति रिश्वत दे रहा था वह कस्तूरीपुर ग्राम पंचायत का सफाई कर्मी है। उसके घर में हाल ही के दिनों में चोरी हुई थी। जिसकी तफ्तीश की जिम्मेदारी दरोगा प्रसिद्ध नारायण सिंह को मिली थी।
हालांकि इसी दौरान किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया में पोस्ट कर दिया। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने बताया कि इस मामले की विस्तृत जांच कराई जा रही है। दरोगा को निलंबित कर दिया गया है। जल्द ही नियमानुसार कोतवाली बदलापुर में ही दरोगा प्रसिद्ध नारायण के विरुद्ध अभियोग दर्ज होगा।