उत्तरप्रदेशपुलिस का भ्रष्टाचार
अनशन पर बैठी महिला पत्रकार की हालत गंभीर,जिला अस्पताल बांदा में कराया गया भर्ती
सुप्रीम न्यूज। जनपद बांदा के अशोक लाट अनशन स्थल पर चल रहे पत्रकारों के अनशन में आज एक महिला पत्रकार की तबीयत खराब हो गई जिसको गंभीर हालत में जिला अस्पताल बांदा में भर्ती कराया गया है। जहां पर उपचार किया जा रहा है।
बांदा के 7 पत्रकारों को भ्रष्टाचार में अकंठ डूबे पुलिस प्रशासन ने झूठे मुकदमे दर्ज कर जेल भेज दिया था
जिसके खिलाफ पत्रकारों द्वारा अनशन किया जा रहा है
अनशन पर बैठी महिला पत्रकार की तबीयत बिगड़ी
उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया pic.twitter.com/ybXktiapQT
— दैनिक सुप्रीम न्यूज (@SupremeNewsG) October 1, 2022
आपको बता दें जनपद बांदा के सात पत्रकारों को बालू माफियाओं के द्वारा प्रशासन की सांठगांठ से फर्जी मुकदमा पंजीकृत करा करके जेल भेज दिया गया है। जिसको लेकर बांदा जनपद के पत्रकार अशोक लाट स्तंभ के नीचे अनशन स्थल पर अनशन पर पिछले 5 दिन से अनशन पर बैठे हुए है।
https://twitter.com/SupremeNewsG/status/1575452957075963907?t=YNZcgE650TievSsHkl0Rug&s=09
जिसको लेकर कल से एक महिला पत्रकार की तबीयत खराब थी जिसकी आज हालत गंभीर हो गई है। लेकिन इसके बावजूद भी जिला प्रशासन के कोई भी अधिकारी पत्रकारों की सुध लेने नहीं आए हैं। आपको बता दें सात पत्रकारों को फर्जी मुकदमा पंजीकृत करके जेल भेजा गया है। उन पर डरा धमका कर रंगदारी वसूलने का आरोप लगाया गया है।
“हमारा बांदा के पत्रकारों से आग्रह है कि ऐसे पुलिस अधिकारी को सीओ साहब नही, भ्रष्ट सीओ कहिए” ~ संजय भाटी
बांदा के पत्रकारों पर नरैनी क्षेत्राधिकारी ने खनन माफिया को बुला कर मिलीभगत कर तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज करने की बात सामने आ रही है। pic.twitter.com/fxKpLRmLJz
— दैनिक सुप्रीम न्यूज (@SupremeNewsG) October 1, 2022
मामले की बिना जांच किए हुए पत्रकारों पर मुकदमा पंजीकृत करके जेल भेज दिए गया है। जिसको लेकर पत्रकार मांग कर रहे हैं कि उक्त मामले की न्यायिक जांच कराई जाए और पत्रकारों पर दर्ज मुकदमों को वापस कराया जाए।