उत्तरप्रदेशपुलिस का भ्रष्टाचार
लगातार 19वें दिन भी जारी रहा पत्रकारों का अनशन मिला कई अन्य जनपदों के पत्रकारों का समर्थन
सुप्रीम न्यूज।15/10/2022 बांदा
लगातार 19वें दिन भी जारी रहा पत्रकारों का अनशन मिला कई अन्य जनपदों के पत्रकारों का समर्थन।
बांदा जनपद के अशोक लाट चौराहे में आज 19वें दिन भी पत्रकारों का अनशन जारी रहा लगातार न्यायिक जांच की मांग को लेकर अनशन पर बैठे पत्रकारों को चित्रकूट से देश मोर्चा न्यूज टीम तथा उत्तर प्रदेश के कई जनपदों के पत्रकार 19 दिन से चल रहे धरने पर पहुंचे।
बांदा नरैनी क्षेत्र में अवैध खनन व ओवरलोडिंग की खबरें चलाना पड़ा था पत्रकारों को भारी 7 पत्रकारों पर फर्जी मुकदमा लगाकर जेल भेज दिया गया था तथा उनके साथ अभद्रता करते हुए मारपीट भी की गई जिसको लेकर पत्रकारों में आक्रोश व्याप्त है।
वही अनशन में बैठे पत्रकार ने बताया की वो 7 पत्रकार खनन माफिया और नरैनी सीओ की मिलीभगत का शिकार हुए है। नरैनी पुलिस द्वारा पत्रकारों के साथ मारपीट करना पुलिस पर एक सवालिया निशान है। पुलिस द्वारा उन्हें फर्जी पत्रकार का दर्जा दिया जा रहा। जो निंदनीय है।
यदि पत्रकार फर्जी थे तो उन्हें जिला सूचना विभाग द्वारा पास मुख्यमंत्री के आगमन की खबर कवरेज करने और 2022 चुनाव और मतगणना के पास क्यों जारी किए गए थे? क्या जिला प्रशासन फर्जी पत्रकारों के पास जारी करता है? यदि नही तो जिला प्रशासन जवाब देे।