उत्तरप्रदेशपुलिस का भ्रष्टाचार
बांदा के पत्रकारों ने प्रशासन के सुनवाई न करने पर क्रमिक अनशन में बुद्धि शुद्धि हवन किया
प्रशासन के सुनवाई न करने पर क्रमिक अनशन में बैठे पत्रकारों ने किया बुद्धि शुद्धि हवन
सुप्रीम न्यूज। बांदा के सात पत्रकारों को फर्जी जेल भेजे जाने को लेकर आज दिनांक 11वें दिन भी अनशन जारी रहा। जनपद बाँदा के नरैनी सीओ द्वारा बालू माफियाओं के साथ मिलकर बिना जांच के फर्जी रंगदारी का मुकदमा दर्ज कर जेल भेजे जाने के चलते नाराज मीडिया कर्मी लगातार 11 वे दिन भी क्रमिक अनशन में बैठे रहे।
अनशन पर बैठे पत्रकारों प्रमुख मांगे सीओ नरैनी के खिलाफ कठोर एवं दंडात्मक कार्यवाही की जाए। पत्रकारों के पर लगाए गए सभी मुकदमे वापस हो तथा भविष्य में पत्रकारों के खिलाफ शिकायतों की सबसे पहले जांच हो। इसके बाद ही कोई कार्यवाही की जाए।
अहम सवाल ये है कि बाँदा जिले के नरैनी क्षेत्राधिकारी नितिन कुमार सारंग करीब ढाई के साल से एक ही सर्किल में टिके हैं। किसकी मेहरबानी है? जबकि अन्य सभी क्षेत्राधिकारियों के सर्किल बदल गये हैं। नरैनी क्षेत्र के बार्डर एरिया से लगे होने के चलते अवैध बालू खनन, ओवरलोडिंग, मादक पदार्थों की तस्करी गौवशों की तस्करी जैसे अनुचित व्यापार होते रहे हैं।
नरैनी क्षेत्राधिकारी नितिन कुमार सारंग के कार्यकाल में कई बार ऐसे मामलें मीडिया में आएं तथा स्थानीय लोगों ने भी क्षेत्रधिकारी की भूमिका पर सवाल उठाए गए लेकिन इस सब के बाद भी उच्चाधिकारियों व शासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं हुई। जब से नरैनी में नितिन कुमार सारंग सीओ के पद पर आए है। तभी से अनुचित गतिविधियों ने भी खूब जोर पकड़ रखा है।
बांदा के पत्रकारों ने शासन प्रशासन की बुद्धि की शुद्धि के लिए आज दिनांक 07/10/2022 को 1 बजे से बुद्धि शुद्धि हवन का आयोजन किया। जिसमें जिले के समस्त पत्रकारों द्वारा आहूति दी गई।