उत्तरप्रदेशगौमाता रामप्यारी

सड़कों पर भूखी-प्यासी कूड़ा-कचरा खाने को मजबूर गौमाता की वीडियो ट्विटर पर शेयर करें

गौमाता की ओर जिम्मेदार अधिकारियों और सरकार का ध्यानाकर्षित करें

सुप्रीम न्यूज। सुप्रीम न्यूज परिवार द्वारा आज दिनांक 07/10/20222 से उत्तर प्रदेश में गौमाता और गौवंशों की दुर्दशा को देखते हुए एक ट्विटर अकाउंट @CowSupremeNews “गौमाता रामप्यारी को समर्पित सुप्रीम न्यूज” के नाम से बनाकर गौवंशों और अन्य पशु-पक्षियों की समस्याओं को प्रचारित और प्रसारित कर सरकार व जिम्मेदार अधिकारियों तथा तथाकथित नेताओं और तथाकथित गौभक्तों को गौवंशों की वास्तविक स्थिति से रूबरू कराने व जनता को यह बताने व समझाने के लिए किया गया है कि जो भाजपा राम और गौमाता के नाम पर वोट लेकर सत्ता में आई है।

वही भाजपा सत्ता के नशे में इतना मदहोश हो गई है कि उसे गौवंश के भूख और प्यास से तड़पने की प्रवाह नही है। आप सभी के दिन सड़कों पर भूखी-प्यासी कूड़ा-कचरा खा रही गायों को देखते होंगे। उत्तर प्रदेश की सभी बड़े-छोटे शहरों में गौवंश सड़कों पर भूखी-प्यासी कूड़ा-कचरा खाते देखें जा सकते हैं।

 

गौमाता और गौवंशों के सड़कों पर डेरा डाले रहने के कारण आए दिन कहीं न कहीं दुर्घटनाएं भी होती रहती है। कभी बड़  वाहनों के टकरा जाने से गायों की मौत हो जाती है तो कभी छोटे व दो पहिया वाहन सवार लोग मौत हो जाती हैं।

 

 

हमारा उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के पत्रकारों व आम जन से आग्रह है कि गौमाता की रक्षा और सेवा हेतु जहां भी आपको गौवंश दिखाई दे वहीं उनकी वीडियो बना कर कम से कम ट्विटर पर अवश्य शेयर करें। यदि हम सभी पत्रकार व आम जन गौमाता और अन्य पशु-पक्षियों की ओर जिम्मेदार अधिकारियों और सरकारों ध्यान आकर्षित कराने का प्रयास करेंगे तो 2024 के चुनाव से पहले ही सरकार को ठोस कदम उठाने को तैयार हो सकती है।

 

हमारा मानना है कि सड़कों पर भूखी-प्यासी कूड़ा-कचरा खा पेट भरने को मजबूर गौमाता की रक्षा करने के लिए इस मुहिम में सहयोग करके पत्रकारों व आम जन द्वारा मुहिम को मुकाम तक पहुंचाया जा सकता है। हमारी इस मुहिम से गौमाता और जनता दोनों की ही जान बचाई जा सकती है। जब कि ट्विटर पर गौमाता को लेकर शेयर की गई वीडियो बनाने में पत्रकारों व आम जन पर कोई अतिरिक्त आर्थिक बोझ नही बढ़ेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Close