उत्तरप्रदेशगौमाता रामप्यारी
सड़कों पर भूखी-प्यासी कूड़ा-कचरा खाने को मजबूर गौमाता की वीडियो ट्विटर पर शेयर करें
गौमाता की ओर जिम्मेदार अधिकारियों और सरकार का ध्यानाकर्षित करें
सप्ताह भर से कहीं रामलीला तो कहीं पर दुर्गा पूजा तो कहीं महात्मा/गांधी व भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जयंती के समारोह आयोजित हो रहे हैं
प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री चीतों व बाघिनों के नामांकरण कर दूध पिला रहे हैं
गौमाताhttps://t.co/Q8iDibPYYv pic.twitter.com/ecdelywpgr
— दैनिक सुप्रीम न्यूज (@SupremeNewsG) October 7, 2022
सुप्रीम न्यूज। सुप्रीम न्यूज परिवार द्वारा आज दिनांक 07/10/20222 से उत्तर प्रदेश में गौमाता और गौवंशों की दुर्दशा को देखते हुए एक ट्विटर अकाउंट @CowSupremeNews “गौमाता रामप्यारी को समर्पित सुप्रीम न्यूज” के नाम से बनाकर गौवंशों और अन्य पशु-पक्षियों की समस्याओं को प्रचारित और प्रसारित कर सरकार व जिम्मेदार अधिकारियों तथा तथाकथित नेताओं और तथाकथित गौभक्तों को गौवंशों की वास्तविक स्थिति से रूबरू कराने व जनता को यह बताने व समझाने के लिए किया गया है कि जो भाजपा राम और गौमाता के नाम पर वोट लेकर सत्ता में आई है।
वही भाजपा सत्ता के नशे में इतना मदहोश हो गई है कि उसे गौवंश के भूख और प्यास से तड़पने की प्रवाह नही है। आप सभी के दिन सड़कों पर भूखी-प्यासी कूड़ा-कचरा खा रही गायों को देखते होंगे। उत्तर प्रदेश की सभी बड़े-छोटे शहरों में गौवंश सड़कों पर भूखी-प्यासी कूड़ा-कचरा खाते देखें जा सकते हैं।
मैं चुनाव जीताने वाली गाय हूं @narendramodi @myogiadityanath दोनों मुझे भूल गए
पत्रकारों तुम तो मुझे याद रखो,मेरा कोई सूचना विभाग नही है, मैं तुम्हें विज्ञापन नही दे सकती
तुम जेल जाने से डर रहे हो?
मेरी आवाज क्यों नही उठाते?तुम मेरी आवाज उठाओगे तो मैं तुम्हें आशीर्वाद दूंगी pic.twitter.com/adZ2fgwavK
— गौमाता रामप्यारी को समर्पित सुप्रीम न्यूज (@CowSupremeNews) October 7, 2022
गौमाता और गौवंशों के सड़कों पर डेरा डाले रहने के कारण आए दिन कहीं न कहीं दुर्घटनाएं भी होती रहती है। कभी बड़ वाहनों के टकरा जाने से गायों की मौत हो जाती है तो कभी छोटे व दो पहिया वाहन सवार लोग मौत हो जाती हैं।
ये हाल चित्रकूट के पहाड़ी विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत का है।
चित्रकूट भगवान श्री राम की कर्म भूमि है। भगवान राम ने वनवास के 11 वर्ष चित्रकूट मे बिताये थे। चित्रकूट मन्दिरो का शहर और धार्मिक स्थल है
देख लीजिए गौवंश की हालत खाने की तलाश में सड़कों पर कचरे से पेट भर रहे हैं। pic.twitter.com/uVv0Xq3BES
— गौमाता रामप्यारी को समर्पित सुप्रीम न्यूज (@CowSupremeNews) October 8, 2022
हमारा उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के पत्रकारों व आम जन से आग्रह है कि गौमाता की रक्षा और सेवा हेतु जहां भी आपको गौवंश दिखाई दे वहीं उनकी वीडियो बना कर कम से कम ट्विटर पर अवश्य शेयर करें। यदि हम सभी पत्रकार व आम जन गौमाता और अन्य पशु-पक्षियों की ओर जिम्मेदार अधिकारियों और सरकारों ध्यान आकर्षित कराने का प्रयास करेंगे तो 2024 के चुनाव से पहले ही सरकार को ठोस कदम उठाने को तैयार हो सकती है।
हम आप सभी ट्विटर वासियों,पत्रकार बंधुओं व अपने पाठकों से आग्रह कर रहे है कि आप सभी गौमाता की वर्तमान में हो रही दुर्दशा को देखते हुए दिन भर में जहां भी जाएं वहां से गौमाता की विडियो बना कर कम से कम ट्विटर पर अवश्य शेयर करे
चीतों और बाघों पर खर्च गाय बेबस https://t.co/chn9JTd9Ly
— दैनिक सुप्रीम न्यूज (@SupremeNewsG) October 8, 2022
हमारा मानना है कि सड़कों पर भूखी-प्यासी कूड़ा-कचरा खा पेट भरने को मजबूर गौमाता की रक्षा करने के लिए इस मुहिम में सहयोग करके पत्रकारों व आम जन द्वारा मुहिम को मुकाम तक पहुंचाया जा सकता है। हमारी इस मुहिम से गौमाता और जनता दोनों की ही जान बचाई जा सकती है। जब कि ट्विटर पर गौमाता को लेकर शेयर की गई वीडियो बनाने में पत्रकारों व आम जन पर कोई अतिरिक्त आर्थिक बोझ नही बढ़ेगा।