गौतमबुद्धनगर
गौतमबुद्धनगर के दुजाना गांव में सात साल से एक छोटी सी पुलिया का निर्माण नही करा पाई सरकार
ब्यूरो रिपोर्ट
गौतमबुद्धनगर की तहसील दादरी के ग्राम दुजाना में एक आम रास्ते पर पुलिया निर्माण की अर्जी गांव के महकार सिंह नागर पिछले सात साल से लगा रहे हैं। यह रास्ता दुजाना से हाथीपुर होते दुराई के लिए जाता है।
इस रास्ते पर कई गांवों के किसानों का खेती बाड़ी के काम से दिन भर अपने कृषि यंत्रों सहित (जैसे टैक्टर, ट्राली, भैंसा बुग्गी आदि) इधर से उधर आना जाना होता। जिससे बार-बार पानी खेतों में आ जाता है। दूसरे पानी के बहाने से खेतों में खड़ी फसल और रास्ता दोनों ही खराब होते हैं।
उनका कहना है कि उत्तर प्रदेश सरकार के सिंचाई विभाग के अधिकारियों द्वारा बार-बार उल्टी सीधी आख्या लगा कर पुलिया के निर्माण को लटका दिया जाता है।
इस मामले में हाल ही में अधिशासी अभियंता बुलंदशहर खंड गंगा नहर बुलंदशहर द्वारा अपनी आई जी आर एस आख्या में जल्द ही पुलिया निर्माण के लिए निविदा प्राप्त कर निमार्ण कार्य कराया जाएगा।