उत्तरप्रदेश
तथाकथित किसान नेता जितेंद्र चौधरी विधिवत मानहानि का मुकदमा दर्ज कराएं, इसके लिए उसका स्वागत है
आरोप लगाने वाली महिला को मीडिया के सामने क्यों नही ला रहे?
सुप्रीम न्यूज। ग्रेटर नोएडा। तथाकथित किसान नेता जितेंद्र चौधरी सुप्रीम न्यूज में प्रकाशित खबर “किसान नेता पर शादी के लिए दबाव बनाने का आरोप” / “आरोपी ने बताया कि पांच लाख रुपए न देने पर रिपोर्ट दर्ज कराने की धमकी दी गई थी ” से बौखला गए हैं, जो बौखलाहट में घबराकर संपादक सुप्रीम न्यूज के खिलाफ दादरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने की धमकी दे रहे हैं।
तथाकथित किसान नेता जितेंद्र चौधरी की मनचाही खबर प्रकाशित न करने के कारण अब वह संपादक सुप्रीम न्यूज के विरुद्ध मानहानि और ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाने की धमकी दे रहे हैं।
तथाकथित किसान नेता जितेंद्र चौधरी हमेशा मीडिया में बने रहते हैं । प्राप्त जानकारी और अब तक की पड़ताल के अनुसार आरोप लगाने वाली महिला इनकी घनिष्ठ संबंध है। तथाकथित किसान नेता जितेंद्र चौधरी आरोप लगाने वाली महिला को मीडिया के सामने लाने को तैयार नही हैं । यह एक बड़ा सवाल है कि मीडिया से महिला को क्यों छिपा रहे हैं?
हम किसान नेता के चैलेंज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हम अच्छी तरह जानते हैं कि जब हम लोग सच्चाई सामने लाने के प्रयास करते हैं तो हमें दबाव में लेने का प्रयास हमेशा किया जाता है। सुप्रीम न्यूज के मालिकों का जिले में अपना खानदानी मजबूत आर्थिक आधार है। इसलिए सुप्रीम न्यूज तथाकथित नेताओं के हाथ की कठपुतली नही है क्योंकि सुप्रीम न्यूज तथाकथित नेताओं के विज्ञापनों से नही चलाया जाता। न्यायलय में विधिवत मानहानि का मुकदमा दर्ज कराए। इसके लिए जितेंद्र चौधरी का स्वागत है।
संजय भाटी