अपराधनोएडा पुलिस
सुप्रीम न्यूज पर पत्रकार धीरेन्द्र अवाना की खबरों के बाद पुलिस ने गांजा तस्कर को गिरफतार किया।
खबर का असर । दो दिन पहले पुलिस ने गांजा तस्कर को अवैध वसूली के लिए हिरासत में कर छोड़ दिया था, खबर के बाद पुनः गिरफ्तार
वायरल विडियो ने कमिश्नर गौतमबुद्धनगर के जबरदस्त एक्शन की पोल खोल दी
सुप्रीम न्यूज। नोएडा। पत्रकार धीरेन्द्र अवाना नोएडा द्वारा ट्विटर पर थाना सैक्टर 39 क्षेत्र में एक गांजा तस्कर की खुलेआम गांजे की बिक्री करने के सम्बन्ध में एक विडियो अपने ट्विटर अकाउंट से 01-09-2022 को उत्तर प्रदेश पुलिस व नोएडा पुलिस के उच्चाधिकारियों को टैग कर वायरल की थी। लेकिन ट्विटर पर वायरल विडियो को देख कर जब पुलिस हरकत में नही आई तो इस पर सुप्रीम न्यूज में खबरें प्रकाशित की गई। सुप्रीम न्यूज में खबरें प्रकाशित होने के बाद सैक्टर नोएडा 39 पुलिस को अपने चहेते गांजा तस्कर को गिरफ्तार करना पड़ा।
थाना सेक्टर-39 नोएडा:- गांजा की तस्करी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार। pic.twitter.com/OCxuhrnWa9
— POLICE COMMISSIONERATE GAUTAM BUDDH NAGAR (@noidapolice) September 2, 2022
वायरल विडियो में गांजा तस्कर खुद पुलिस की पोल खोल रहा है। गांजा तस्कर अपने ग्राहक से साफ-साफ कहते सुना जा सकता है कि “कल के ग्यारह बजे से बंद किया अभी तीन बजे छुट कर आया हूं । खाना भी नही खाया”
नोएडा पुलिस से हमारा आग्रह है कि अवैध वसूली के लिए हिरासत में रखें गए लोगों को खाना और पानी अवश्य दे दिया करें। सुप्रीम न्यूज मानवाधिकारों पर भी काम करता है । जहां एक तरफ और पुलिस हिरासत में लिए गए वैध और अवैध हिरासत के साथ-साथ दूसर मुद्दा यह भी है कि पुलिस हिरासत में लिए गए लोगों के साथ किस तरह का व्यवहार करती है। मतलब साफ है कि पुलिस द्वारा कानूनी प्रक्रिया अपनाई जानी चाहिए।
संजय भाटी/धीरेन्द्र अवाना । सुप्रीम न्यूज