उत्तरप्रदेश
बुजुर्ग महिला की मदद के लिए आगे आए समाज सेवी ने अपनी फोटो नही खींचवाई
चित्रकूट।सुप्रीम न्यूज की खबर के बाद गरीब बुजुर्ग विधवा महिला की मदद को आगे आया बरगढ़ का एक युवा । जिसने नाम न छापने और फोटो खिंचवाने से भी मना कर दिया । इसके अलावा भी हर तरह की मदद युवक ने करने की बात कही । हमारे संवाददाता ने जानकारी दी कि युवा समाजसेवी बिना किसी प्रचार के कोरोना काल से जरूरतमंदों की मदद कर रहा है ।
हाल ही में बुजुर्ग महिला को लेकर सुप्रीम न्यूज में उनकी मदद के उद्देश्य से खबर प्रकाशित की गई थी।
जिसके बाद सुप्रीम न्यूज की खबर को पढ़कर एक स्थानीय समाज सेवी बुजुर्ग महिला की मदद करने के लिए सामने आया है।
हम खबर के माध्यम से अपने संवाददाता और मदद कर रहे युवा से आग्रह कर रहे हैं कि बुजुर्ग महिला को सरकार की ओर से मिलने वाली सुविधाओं को दिलाने के लिए कागज़ी प्रक्रिया पूरी करने में भी मदद करें। कहीं भी किसी भी स्तर पर हमारी कहीं जरुरत हो तो हम इस तरह के मामलों में हर संभव मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं।
साथियों को आदेश और आग्रह दोनों कर रहा हूं। कोई भी भूखा-प्यासा न रहे। ऐसे मामलों में सरकारी अधिकारियों की जमकर खिंचाई करो। सरकार द्वारा बहुत योजनाएं चलाई जा रही है, मदद के लिए हमेशा तैयार रहो। तुरंत आर्थिक मदद की जरूरत है तो हम भी मदद के लिए तैयार हैं।
“सुप्रीम न्यूज। संजय भाटी”
https://supremenews.online/?p=8333
आनंद भाऊ। सुप्रीम न्यूज। चित्रकूट