उत्तरप्रदेश

बरगढ में गैस सिलेंडर की होम डिलीवरी डेढ़ महीने से बाधित, महिलाएं परेशान

दूर दराज से आमजन डरते हुए खबरें भेजते हैं

स्थानीय पत्रकार जन समस्याओं पर खबरें लिखने से डरते हैं या फिर…….🤔 हर जिले के क्लबिया गैंगों ने हर जगह सेटलमेंट कर रखें हैं। जनता ट्विटर पर आ जाएं दूसरा कोई रास्ता नही है ~ संजय भाटी 

दूर दराज से आम जन डरते हुए खबरें भेजते है 

चित्रकूट। बरगढ़। चित्रकूट में कमला केशव इंडेन गैस एजेंसी की होम डिलीवरी सेवा डेढ़ महीने से बंद है। इस वजह से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है

उन महिलाओं को तो बहुत बड़ी दिक्कत है जिनके पति और परिवार के युवा कमाने के उद्देश्य से बाहर रह रहे हैं। होम डिलीवरी सेवा बाधित होने से जनमानस को पहले तीन किलोमीटर indane गैस एजेंसी के आफिस में जाकर बुकिंग पर्ची लेनी पड़ती है फिर तीन किलो मीटर गैस एजेंसी के गोदाम जाना पड़ता है

गैस सिलेंडर की कीमत तो जान मारे ही है। अब पचास रुपए का पेट्रोल भी जोड़ दीजिए। आपाधापी अलग से। जनमानस की परेशानी खास तौर पर महिलाओं की परेशानी को दृष्टिगत रखते हुए होम डिलिवरी सेवा तत्काल प्रभाव से बहाल किया जाए।

 

नोट:- संबंधित के फोन नंबरों पर संपर्क करते हुए समस्या के कारण और निवारण पर वार्ता करें। यदि आप अपने स्तर पर ऐसा नही कर सकते हैं तो सुप्रीम न्यूज कार्यालय को संबंधित के फोन नंबर उपलब्ध कराने का कष्ट करें। डरने की जरूरत बिल्कुल भी नही है। ~ संजय भाटी

 

कमला केशव indane गैस एजेंसी बरगढ के प्रबंधकों की ओर से सुप्रीम न्यूज को फोन पर जानकारी दी गई है कि डिलीवरी बॉय का ऑपरेशन हुआ था जिसके कारण समस्या बन गई थी जल्द ही सिलेंडर डिलीवरी की समस्या का निस्तारण कर दिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Close