चित्रकूट। ग्राम पंचायत कोलमजरा तहसील मऊ चित्रकूट में सबसे ज्यादा बेरोजगारी अगर कहीं है तो रोजगार सेवक के अपने घर में । मनरेगा के हर कच्चे वर्क में रोजगार सेवक का पति भागचन्द जो किराना की दुकान खोले है ,हाजिरी चढ़ी रहती है ।दो बेटों की भी हाजिरी बराबर लगी रहती है जबकि एक लड़का गम्भीर रूप से बीमार है कोई कार्य ही नहीं कर सकता और एक लड़का बाहर कमाता है । रोजगार सेवक इतनी गरीब है कि पूंछिये मत ,साक्ष्य के अनुसार पी एम आवास की मजदूरी पति और बेटों के खाते में आ रही है । रोजगार सेवक बनने से पहले घर में खाने की तबाही थी । आज हर जगह प्लाट पर प्लाट । सम्पत्ति की ही जांच हो जाये तो सारी कलई खुल जाये । गांव घूम के कोई रोजगार सेवक के बारे में किसी मजदूर से बात करे तो स्वतः स्थिति मालूम हो जाती है कि भ्रष्टाचार चरम पर है । जाबकार्ड किसी और का खाता किसी और का ऐसे ऐसे खेल खेले जाते हैं । कितनी भी शिकायत करो कोई कार्रवाई नही होती । अधिकारी-कर्मचारी सब आंखें बन्द करके रखते हैं।