उत्तरप्रदेशभ्रष्टाचार
12 वें दिन पत्रकारों के समर्थन में विकलांगों ने भिख मांग कर बांदा पुलिस प्रशासन की बुद्धि-शुद्वि के लिए हवन यज्ञ किया
अशोक लाट में 12 वें दिन पत्रकारों के समर्थन में राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के पदाधिकारियों ने भीख मांग कर जिला व पुलिस प्रशासन की बुद्धि-शुद्वि के लिए हवन यज्ञ किया
उत्तर प्रदेश बांदा में सात पत्रकारों को माफियाओं से साठ-गांठ कर जेल भेजें जाने के मामले में @myogiadityanath @dgpup @forpolicereform @AjaiBhadauriya @the_wp_campaign @UPGovt विकलांगों ने भिख मांग कर जुटाए पैसों से हवन सामग्री खरीद कर शासन-प्रशासन की बुद्धि शुद्धि के लिए हवन किया pic.twitter.com/dQnxWuQ314
— दैनिक सुप्रीम न्यूज (@SupremeNewsG) October 8, 2022
सुप्रीम न्यूज बांदा। बांदा शहर कोतवाली क्षेत्र के अशोक लाट अनशन स्थल पर आज शनिवार को 12 वें दिन कलमकारों के समर्थन में राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के पदाधिकारियों ने भीख मांगकर जिले के पुलिस-प्रशासन की बुद्धि-शुद्वि के लिए हवन किया। बांदा जिले के नरैनी क्षेत्राधिकारी नितिन कुमार सारंग की खनन माफियाओं से साठ-गांठ के चलते 7 पत्रकारों के खिलाफ फर्जी मुकदमें दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया था। जिसके विरोध में बांदा के पत्रकार क्रमिक अनशन पर बैठे हुए हैं।
बांदा 7 पत्रकारों को जेल भेजने के विरोध में क्रमिक अनशन स्थल पर 12 वें दिन विकलांगों द्वारा भिख मांग कर हवन किया गया
आप भी हवन के मंत्रोच्चारण सुनें
ओम बुद्धि शुद्धि जिलाधिकारी स्वाहा,ओम बुद्धि शुद्धि एसपी, सीओ नरैनी, एसडीएम नरैनी स्वाहा@Uppolice @myogioffice @dgpup @UPGovt pic.twitter.com/XBgLTjGwRB
— दैनिक सुप्रीम न्यूज (@SupremeNewsG) October 8, 2022
25 सितंबर को ग्रामीणों की सूचना पर अवैध ओवरलोडिंग की खबर करने गए 7 पत्रकारों को फर्जी मुकदमा लिख जेल भेज दिया गया था जिसके विरोध में जनपद के कलमकारों ने जिला प्रशासन से 27 तारीख को न्यायिक जांच की मांग की थी लेकिन उनकी बात न सुनी जाने पर उसी दिन विवश होकर न्यायिक जांच और दोषी सीओ नरैनी, थाना प्रभारी नरैनी और खनन माफियाओं के विरुद्ध कार्यवाही की मांग को लेकर क्रमिक अनशन पर बैठ गए थे। क्रमिक अनशन पर बैठे पत्रकारों को आज 12वें दिन है लेकिन प्रशासन द्वारा इस मामले में अभी तक कोई संज्ञान नही लिया गया है।
वहीं दूसरी ओर अवैध खनन,ओवरलोडिंग व दूसरे गैरकानूनी धंधे जिले में धड़ल्ले से चल रहे हैं। जिले के थानों और चौकी क्षेत्रों में से ओवरलोड ट्रैकों की निकासी धड़ल्ले से लगातार हो रही है। लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा किसी तरह की कार्यवाही नही की जा रही।
नरैनी क्षेत्र में अवैध खनन और ओवरलोडिंग का खेल चल रहा हैं तो कवरेज कर रहे कलमकारों पर रंगदारी जैसे संगीन मामलों में एफआईआर दर्ज कर उन्हे जेल भेजकर गया था।
जनपद में नरैनी के क्षेत्राधिकारी नितिन कुमार सारंग करीब ढाई साल से टिके हुए हैं। इन ढाई सालों में जिले के सभी क्षेत्राधिकारियों के सर्किल बदल गए हैं लेकिन किसके मेहरबानी में इतने समय से टिके हुए हैं। सीओ नरैनी यह तो सोचने वाली बात है। नरैनी क्षेत्र मध्यप्रदेश के बॉर्डर एरिया से लगे होने के चलते अवैध बालू खनन,ओवरलोडिंग,मादक पदार्थों की व गोवंशों की तस्करी जैसे अनुचित व्यापार हो रहे हैं।
जो कई बार स्थनीय ग्रामीणों की शिकायत होने पर मीडिया में आ भी चुका है। सुशासन व भ्रष्टाचार मुक्त सरकार का दावा करने वाली मोदी व योगी की सरकारें देश व प्रदेश में भ्रष्टाचार के पर्या बन चुके हैं