उत्तरप्रदेश

17 साल से छात्र विश्वविद्यालय की गलती का खामियाजा भुगत रहा

परिक्षा में उपस्थित छात्र को अनुपस्थित दिखाया

सुप्रीम न्यूज 18/10/2022 मैनपुरी

 

आगरा विश्वविद्यालय द्वारा बीए की परीक्षा में उपस्थित छात्र को अनुपस्थित दिखाएं जाने की शिकायत अनेकों शिकायत बेनतीजा होने पर कोर्ट में शिकायत करने के बाद भी विश्विद्यालय से रजिस्ट्रार, कुलपति के उपस्थिति न होने से परेशान छात्र अब‌ राज्यपाल से भी करेगा फरियाद।

 

मैनपुरी विधिक सेवा प्राधिकरण में मोहम्मद हाशिम पुत्र असलम अली निवासी चौथियाना ने यह कर अधिवक्ता देवेन्द्र सिंह कटारिया के माध्यम से वाद दायर किया कि उसने 2005 में बीए की परीक्षा चित्रगुप्त महाविद्यालय मैनपुरी से दी थी जिसका रोलनंबर 144183 नामांकन 244303 था। उसने 01 अप्रैल 05 को भूगोल का द्वितीय पेपर दिया।

जब रिजल्ट आया तो उसे विश्वविद्यालय ने अनुपस्थिति दिखाया जब कि उसने पेपर दिया वह विश्विद्यालय में कुलसचिव से मिला। उन्होंने प्राचार्य से रिपोर्ट मांगी उसके आधार पर उसे उतीर्ण किया गया। उसके नम्बर 618 / 1200 आये। उस मार्कशीट पर कुलसचिव के साइन किये। किंतु चेकर ने साईंन नही किये। उस मार्कशीट पर उसने एम ए पास कियाा।

 

बाद में एल एल बी कानपुर से उर्तीण किया।‌‌ जब मएग्रेसन लेनी लेने आगरा विश्विद्यालय गया। तो उसे बी ए में अनुपस्थित बतायाा। फिर भी उसने काफी भागदौड़ की कोई सुनवाई न होनेे पर 19 नबम्बर 2020 को केस दर्ज किया।

कुलसचिव, रजिस्टार को अनेको पत्र लिखे कोई सुनवाई न होने पर अधिवक्ता देवेन्द्र सिंह कटारिया ने कुलपति आगरा विश्विद्यालय को पत्र लिखने के लिए जज साहब से निवेदन किया। जिस पर जज सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण गौरव प्रकाश ने 27 सितंबर को कुलपति आगरा विश्विद्यालय को मोहम्मद हाशिम की शिकायत पर तुरंत संज्ञान लेकर निस्तारण कर प्राधिकरण ने 07 अक्टूबर व 18 अक्टूबर तारीख नियत की थी। किन्तु न तो कोई जबाब दाखिल किया और न कोई प्रतिनिधि उपस्थित हुआ ।

इस प्रकार से आगरा विश्विद्यालय की गलती से एक छात्र का जीवन अंधकार मय हो गया हैं जब कि छात्र एल एल बी भी पास कर चुका है अब छात्र महामहिम राज्यपाल आनंदी बेन जी से मिलने और अपनी समस्या को लेकर लखनऊ जाने का विचार कर रहा है वही उसे न्याय मिलने की संभावना हैं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Close