उत्तरप्रदेशभ्रष्टाचार
ग्राम प्रधान ने अवैध खनन की शिकायत मुख्यमंत्री व खनिज निर्देशक से की
सुप्रीम न्यूज 19/10/2022 बांदा
बांदा। नरैनी क्षेत्र के लहूरेटा गांव में मोरंग पट्टा धारकों द्वारा सीमांकन से हटकर मौरंग की निकासी की जा रही है साथ ही खनिज नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए सरकार को लाखों रुपए का चूना लगा रहे हैं जिसकी शिकायत ग्राम प्रधान ने मुख्यमंत्री व खनिज निर्देशक से पत्र भेजकर की है।
ग्राम प्रधान फैमीदा ने मुख्यमंत्री को दिए गए शिकायती पत्र में बताया है कि शासन द्वारा अभी तक निजी भूमि पर मौरंग के 06 पट्टे आवंटित हो चुके हैं लेकिन वर्तमान में तीन पट्टे संचालित है पट्टे आवंटित होने के बाद निजी भूमि से मौरंग परिवहन के लिए सीमांकन होना अति आवश्यक है परंतु राजस्व विभाग के कुछ कर्मचारियों द्वारा ठोस सीमांकन नहीं किया गया है।
जिससे पट्टा धारक मनमानी करते हुए खनिज नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए पट्टा क्षेत्र से बाहर मौरंग की निकासी कर रहे हैं। जिससे सरकार को लाखों रुपए का चूना लगा रहे हैं। हमारी पंचायत का खेती वाला क्षेत्रफल ऊबड़ खंड है पैमाइश, सीमांकन ठोस घेराबंदी न होने से अपने खनन क्षेत्र से बाहर मोरंग निकाल कर राजस्व को क्षति पहुंचाते है।
गरीब किसानों को धमकी देकर उसकी भूमि पर जबरन अवैध खनन करके सरकारी मशीनरी के साथ मिलीभगत करके किसानों के खिलाफ ही कार्यवाही करा देते हैं। पट्टा धारकों द्वारा खनिज नियम के विपरीत टोकन/रॉयल्टी निजी भूमि की जगह से न देकर अपने पट्टा क्षेत्र से 3 किलोमीटर दूर मेन रोड से देते हैं जिस कारण जाम की स्थिति पैदा होती है और ग्रामवासियों, स्कूली बच्चों को आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
वर्तमान में तीन निजी पट्टा धारकों द्वारा खनन किया जा रहा है जिसमें दस भारी-भरकम मशीनें खनन कार्य में लगाई गई है पट्टा धारकों द्वारा खनिज मानक के विपरीत खनन क्षेत्र में 30 फीट गहराई से खोदकर मौरंग निकालकर परिवहन करते हैं ग्राम प्रधान ने शिकायती पत्र भेजकर मांग किया है कि अस्थाई खनिज बैरियर बनाया जाए जिससे खनिज परिवहन एवं एन आर लोडिंग पर लगाम लगाया जाए।