उत्तरप्रदेशगौतमबुद्धनगरग्रेटर नोएडा पुलिस

तीनों लुटेरे पूरी रकम के साथ गिरफ्तार

सुप्रीम न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट 

सूरजपुर। थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा अमेजोन वेयरहाउस में हुई लूट की घटना का खुलासा करते हुए घटना में शामिल तीन लुटेरे गिरफ्तार किए गए हैं। जिनके कब्जे से लूट के 12,25,631 रुपये नगद, क्षतिग्रस्त तिजोरी, तिजोरी काटने में प्रयुक्त ग्रान्डर, तीन अवैध तमंचे .315 बोर मय 05 जिन्दा कारतूस व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल पल्सर बरामद की गई है।

आज दिनांक 03.01.2023 को थाना सूरजपुर पुलिस टीम द्वारा अमेजोन वेयरहाउस में हुई लूट की घटना का सफल खुलासा करते हुए घटना में शामिल तीन लुटेरे राजकुमार पुत्र विमलसिंह पाल निवासी-नंदलालपुरवा, थाना अजीतमल, जनपद औरेया, उत्तर प्रदेश वर्तमान पता-श्यामविहार कॉलोनी, कस्बा व थाना सूरजपुर, गौतमबुद्धनगर घटना में शामिल दूसरा आरोपी सचिन कुमार पुत्र राकेश निवासी-गांव बडौदा, थाना चोला, जिला बुलन्दशहर व तीसरे आरोपी राजा पुत्र कुंवरपाल निवासी-गांव बडौदा, थाना चोला, जिला बुलन्दशहर को अभियुक्त राजकुमार के घर श्यामविहार कॉलोनी, कस्बा व थाना सूरजपुर, गौतमबुद्धनगर से गिरफ्तार किया गया है।

अभियुक्तों के कब्जे से तीन अवैध तमंचे .315 बोर मय 05 जिन्दा कारतूस, तिजौरी के अंदर से लूट की रकम के कुल 12,25,631/- रुपये नगद, क्षतिग्रस्त तिजोरी, तिजोरी काटने में प्रयुक्त ग्रान्डर तथा अभियुक्त राजकुमार के घर पर खडी घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल पल्सर रंग लाल/काला यूपी 14 सीएन 4487 बरामद हुई है।

 

तीनों अभियुक्त शातिर किस्म के लूटेरे है जिनके द्वारा थाना सूरजपुर क्षेत्रान्तर्गत स्थित अमेजोन डिलीवरी स्टेशन ए-02/1, सीडब्लूसी, साइट बी, औद्योगिक क्षेत्र सूरजपुर, ग्रेटर नोएडा से दिनांक 31.12.2022/01.01.2023 की रात्रि को समय करीब तीन बजे डिलीवरी स्टेशन में मौजूद सुरक्षाकर्मियो को गन प्वाइंट पर लेकर वेयरहाउस केस काउंटर पर रखी तिजौरी को लूट लिया था तथा फरार हो गये थे।

थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा तभी से अभियुक्तों की गिरफ्तारी सर्विलांस व अन्य माध्यमों से अथक प्रयास किये जा रहे थे।

गिरफ्तार अभियुक्त सचिन उपरोक्त पूर्व में ग्रुप-4 सिक्योरिटी कम्पनी के माध्यम से अमेजोन डिलीवरी स्टेशन सीडब्लू वेयरहाउस में सुरक्षा गार्ड की नौकरी करता था तथा राजकुमार उपरोक्त वर्तमान समय में ग्रुप-04 सिक्योरिटी के माध्यम से सिक्योरिटी गार्ड है। अभियुक्त राजकुमार व सचिन के द्वारा अपने साथी राजा उपरोक्त के साथ मिलकर अमेजोन डिलीवरी स्टेशन में लूट की योजना बनायी तथा योजनानुसार दिनांक एक जनवरी की रात्रि करीब तीन बजे अवैध अस्लाह से लैस होकर अमेजोन डिलीवरी स्टेशन ए-02/01 सीडब्लूसी साइट बी, औद्योगिक क्षेत्र सूरजपुर ग्रेटर नोएडा में लूट की घटना को अनजाम दिया गया था।

इस घटना के खुलासे में उप निरीक्षक हरिंदर सिंह, उप निरीक्षक धर्मवीर सिंह, उप निरीक्षक विनय बहादुर सिंह, उप निरीक्षक हरिराम सिंह कस्बा चौकी इंचार्ज, उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार यादव, उप निरीक्षक नीरज कुमार यादव, उप निरीक्षक नीरज कुमार, महिला उप निरीक्षक वंदना, उपनिरीक्षक ब्रह्म सिंह, हेड कांस्टेबल विकास तोमर, हेड कांस्टेबल कृष्ण कुमार ,कांस्टेबल दुष्यंत कुमार हेड कांस्टेबल, अश्विनी हेड कांस्टेबल सचिन गिरी, हेड कांस्टेबल रविकुमार, हेड कांस्टेबल विक्रांत राणा व कांस्टेबल कपिल डबास सूरजपुर थाने की टीम की ओर से शामिल थे।

_______________________________________

लूट की इस घटना के पुलिस द्वारा खुलासे की सूचना पर “सुप्रीम न्यूज” के दोनों संपादक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंच गए। क्योंकि लुटेरों से पूरी रकम बरामद होना और तीनों लुटेरों की गिरफ्तारी होना अपने आप में आश्चर्यजनक था। 

_______________________________________

सूरजपुर पुलिस ने कैसे किया ये धमाल ?

सूरजपुर पुलिस टीम में शामिल सदस्यों में से किस-किस ने क्या-क्या भूमिका निभाई?

सुप्रीम न्यूज के दोनों संपादकों ने स्वयं सूरजपुर थाने जाकर पुलिस के खुलासे के दावे की जांच-पड़ताल की। हर पहलू पर ध्यान पूर्वक मंथन किया।

घटना से लेकर तीनों लुटेरों की गिरफ्तारी तक केवल दो दिन का समय सूरजपुर पुलिस टीम ने लगाया और पूरी रकम बरामद कर ली। 

 सूरजपुर पुलिस टीम ने कैसे फेरा लुटेरों की योजना पर पानी ? 

 विस्तृत रिपोर्ट पाठकों के लिए सुप्रीम न्यूज व न्यूज नेशनलस पर जल्द प्रसारित होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Close