उत्तरप्रदेश

वास्तविक पात्रों तक नही पहुंचती सरकारी योजना

सुप्रीम न्यूज। चित्रकूट । ग्राम पंचायत कलचिहा, तहसील-मऊ, चित्रकूट की गायत्री पाण्डेय के पति का देहांत 2015 में हो गया था। पति के बाद से गायत्री बहुत मुश्किल भरे दिन गुजार रही हैं। अशिक्षा और पुराने ख्यालों के कारण भी उनके जीवन परेशानी आती रहती हैं। गायत्री को किसी भी तरह का सरकारी लाभ इन्हें आज तक नहीं मिला।‌‌ गायत्री के पास  राशन कार्ड तक नहीं है।

गायत्री की आर्थिक स्थिति इतनी खराब है कि कभी-कभी दो वक्त का खाना भी नसीब नही होता। शांति से रहने वाली गायत्री पर कभी प्रधान ने भी कभी कोई ध्यान नहीं दिया कि एक परिवार उनके गांव में ऐसा भी है। जो बारिश और सर्दी में बड़ी मुश्किल भरा जीवन जीने को मजबूर हैं । जिले के जिम्मेदार अधिकारी व जनप्रतिनिधियों का ध्यान गायत्री की ओर जाएगा? आखिर कब तक सरकारी योजना वास्तविक जरुरत मंदों तक पहुंचेंगी?

सुप्रीम न्यूज।आंनद भाऊ।

हमारा सम्पर्क सूत्र supremenews72@gmail.com

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Close