उत्तरप्रदेशमीडिया और पुलिस
पुलिस के उच्चाधिकारी कभी फुर्सत निकल कर अपने विभाग नशेड़ियों पर भी नजर डालें
रामबाग आगरा में पुलिस कर्मी का खुलेआम वर्दी में शराब पीते हुए विडियो वायरल
👉06-09-2019 को सुप्रीम न्यूज के संजय भाटी ने उत्तर प्रदेश पुलिस के डीजीपी व सभी उच्चाधिकारियों से नशेड़ी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग कर लिखित शिकायत दी थी
🤣एक भी नशेड़ी नही मिला था pic.twitter.com/o7odlvwFe8— सच के साथ (@SupremeNewsG) September 9, 2022
आए दिन आम जनता के लिए तरह-तरह के अभियान चला कर विडियो और फोटो वायरल करने वाले उत्तर प्रदेश पुलिस के उच्चाधिकारियों ने कभी भी अपने खुद के विभाग में कार्यरत नशेड़ियों, भ्रष्टाचारियों, गालिबाजों, तानाशाहों व अपराध में लिप्त खाकी धारियों के विरुद्ध कोई अभियान चलाने की जरूरत नही समझी।
@Uppolice @dgpup मोहदय,रात्रि के समय थाने, चौकी, PCR व लैपर्डों पर तैनात बहुत से पुलिस कर्मी शराब/दूसरे नशे में धुत होते हैं। कृपा प्रत्येक जिले, रेंज, जोन के उच्च अधिकारियों को ड्यूटी दौरान नशा करने वाले कर्मचारियों पर कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश देने की कृपा करें। संजय भाटी pic.twitter.com/3ipvGp778j
— उत्तर प्रदेश पुलिस-प्रशासन में सुधार के लिए जनमंच। (@forpolicereform) September 6, 2018
हर रोज हजारों लोगों द्वारा पुलिस कर्मियों के विरुद्ध तरह-तरह के आरोपों के संबंध में लिखित शिकायतें और आडियो, विडियो तक पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई के लिए दी जाती है। जिसमें से कुछ तो सोशल मीडिया पर भी वायरल होती रहती हैं।
पुलिस के उच्चाधिकारी अधिकांशतः ऐसे मामले में अपने मातहतों को संरक्षण देते हुए दिखाई देते हैं। जिससे आम जनता के मन मस्तिष्क में पुलिस के साथ सरकार की छवि भी बिगड़ जाती है। जो कानून के प्रति विश्वास और कानूनों के महत्व पर प्रक करता है।
रामबाग आगरा में पुलिस कर्मी का खुलेआम वर्दी में शराब पीते हुए विडियो वायरल
👉06-09-2019 को सुप्रीम न्यूज के संजय भाटी ने उत्तर प्रदेश पुलिस के डीजीपी व सभी उच्चाधिकारियों से नशेड़ी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग कर लिखित शिकायत दी थी
🤣एक भी नशेड़ी नही मिला था pic.twitter.com/o7odlvwFe8— सच के साथ (@SupremeNewsG) September 9, 2022