मीडिया और पुलिस
सीसीटीवी में कैद, पुलिस की मुफ्तखोरी की आदत नही जाती
सुप्रीम न्यूज। गाजियाबाद के वैशाली सेक्टर 3 में दुकान चला रहे एक व्यक्ति को यूपी पुलिस डायल 112 चीते पर तैनात दो पुलिसकर्मियों ने किस तरह से फ्री में पानी ना देने को लेकर दुकानदार के साथ बदतमीजी व गाली गलौज कर फ्री में पानी की बोतल आदि के लिए पुलिसिया रोब गांठने का मामला आजकल चर्चा में है।
ये मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था। मामला अगस्त महीने का है। पुलिस कर्मियों द्वारा पिछले कई दिनों से फ्री में चीजें लेना और दुकानदार को गाली गलौज व लाठी दिखाना इन पुलिसकर्मियों की फितरत बन गई। जब दुकानदार ने पैसे मांगे तो उसको धमकी देते हुए कहा कि तेरी दुकान बंद कर देंगे, तुझे भी बंद कर दूंगा। किसी तरह से दुकानदार ने हिम्मत जुटाई कर एक पत्रकार से संपर्क साधा और अपनी आपबीती बताई साथ ही दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज भी सौंपी। दुकान में सीसीटीवी लगा था जिसमें पुलिस कर्मियों की करतूत रिकॉर्ड हो गई ।
https://twitter.com/SupremeNewsG/status/1572075519361036290?t=oHVseu3we4iOuDlU0GjO0w&s=19