
सुप्रीम न्यूज। चित्रकूट । ग्राम पंचायत कोलमजरा ,तहसील मऊ ,जनपद चित्रकूट के भागचन्द पुत्र परसादी को आवास मिला साथ में ग्राम समाज की भूमि पर कब्जा भी ,जबकि छः बीघा जमीन पहले से ग्राम समाज में पट्टा पाये थे पूर्वज । आवास बना है मगर कोई रहता नहीं । आवास होने के बावजूद पुनः इसके लड़के बलराम को आवास मिला । अब पुनः आवास भागचन्द की पत्नी मुन्नी के नाम आवंटित है।